एमटीसी यानि मनी ट्रेड काईंन, ये सिक्का बॉलीवुड में भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करवाया जा रहा था, या फिर कहें कि निवेशकों को झाँसा देकर ऐंठी गयी रक़म को बॉलीवुड में लगाया जा रहा था।
पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि लखनपाल के ख़िलाफ़ पर्याप्त सूबूत जुटाये गए है, जाँच में सामने आया है की अभी तक कम्पनी ने 27000 से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाया और उनसे 500 करोड़ से अधिक की रक़म ऐंठी गयी। नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए उन्हें दुबई से लेकर अफ़्रीका की यात्रा, पाँच सितारा होटल में रहना और गाड़ियाँ उपहार में देने का लालच दिया जाता था।
बॉलीवुड में लगाया फ़्लिंटस्टोन ने पैसा
आरोपी लखनपाल का बॉलीवुड में भी रसूख़ था जिसके चलते कई निर्माता, निर्देशक और फाइनेंसर से उसकी दोस्ती थी। जिसके चलते अमित लखनपाल ने फ़िल्मों में भी कम्पनी का पैसा लगाया। सूत्रों की माने तो कम्पनी की तरफ़ से क़रीब 150 करोड़ बॉलीवुड में निवेश किया गया था।
No Comment